आज नामांकन का आखिरी दिन,ये दिग्गज भरवाएंगे पर्चा

11/9/2018 11:06:00 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने का शुक्रवार को अंतिम दिन है और दोपहर तीन बजे तक नामांकनपत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकनपत्रों की जांच 12 नवंबर तक होगी और 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बुधनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपत्र पेश करेंगे। होशंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कल ही भाजपा से कांग्रेस में आए सरताज सिंह पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं।

PunjabKesari

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधु कृष्णा गौर नामांकनपत्र दाखिल कर रही हैं। इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र से कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय अपना पर्चा दाखिल करेंगे। राज्य के विभिन्न भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिले के दौरान वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे। राज्य में दो नवंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद गुरूवार शाम तक 952 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र जमा किए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News