27 डैमों के मेंटेनेस के लिए MP सरकार ने वर्ल्ड बैंक से लिया 540 करोड़ का कर्ज- तुलसी सिलावट

8/25/2022 1:06:41 PM

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज इटारसी के तवा डेम का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि इस बार बारिश अच्छी होने से डेम पूरी तरह लबालब भरा गए थे। इतिहास बना है कि जब से डेम बना है, तब से अभी तक डेम के गेटों को 78 बार खोला गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। अतिवृष्टि से उत्पन्न हुए संकट से जनता को उभारने में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

PunjabKesari

मंत्री सिलावट ने कहा कि तवा डेम से नर्मदापुरम और हरदा जिले के 1 हजार गांवों की 3 लाख 20 हजार हेक्टेयर खेतों की सिंचाई की जाती है। बरगी बरना और तवा डेमों को बारी बारी से इसलिए खोलते है कि नर्मदा का जल स्तर लेबल तक बना रहे, जिससे बाढ़ का खतरा न होने पाए।

PunjabKesari

डेम की सुरक्षा को लेकर मंत्री सिलावट ने कहा कि डेमों की सुरक्षा के लिए हमने विश्व बैंक से 540 करोड़ रुपए का कर्जा लिया जिससे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा सकेंगे। इस कर्जे से प्रदेश के 27 डेमों का मेंटेननेंस किया जाएगा। वही मंत्री ने इटारसी के तवा डेम की स्थिति को बहुत बेहतर बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News