यहां बेची जा रही कीड़ों वाली जहरीली मिठाई, कई लोग हुए बीमार

12/19/2018 2:37:37 PM

नसरुलागंज: इन दिनों जिले की कई दुकानों पर खराब व घटिया मिठाइयां बेची जा रही है। जिनमें कीड़े-मकौड़े साफ दिखाई देते हैं। बावजूद इसके खाद्य विभाग इस बात से पूरी तरह बेखबर है। 



जानकारी के अनुसार, जिले के छिंदगांवमौजी निवासी नानकराम यदुवंशी अपने बच्चे के जन्मदिन पर श्रद्धा रेस्टोंरेंट से मिठाई खरीद कर लाए थे। इस मिठाई को जब परिजनों में वितरित किया गया तो कई लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसके चलते उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार दौरान डॉक्टर ने बताया कि मुकेश गुप्ता व नानकराम को यदुवंशी को फूड प्वाइजन हो गया है। नानकराम ने बताया कि मिठाई खराब थी और उसमें कीड़े लगे हुए थे। जिसकी शिकायत अनुभाविभागिय अधिकारी राजस्व को दी गई। जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी को जांच के आदेश दिए। इससे पूर्व भी फूड इंस्पेक्टर द्वारा श्रद्धा रेस्टोरेंट पर इस प्रकार के कई मामले चल रहे हैं। इस होटल से इस प्रकार की घटिया खाद्य सामग्री बरामद होने के बाद भी अधिकारी इस पर कार्रवाई करने से कतराते रहे हैं। क्योंकि इस रेस्टोरेंट के मालिक का बीजेपी के कद्दावर नेताओं से संपर्क है। यही कारण है कि महेंद्र परिहार हर बार खाद्यान्न विभाग के चंगुल से बच जाते हैं।  

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR