अनियंत्रित होकर नदी में मजदूरों से भरा गिरा ट्रैक्टर, 10 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

7/29/2018 6:11:15 PM

जबलपुर : जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मजदूरों से भरा एक ट्रैक्टर कड़ानी नदी में जा गिरा। ट्रैक्टर के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कुछ मजदूर ट्रॉली के नीचे दब गए, जिन्हें रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया।

हादसा मझौली-लमकना मार्ग स्थित सिमरिया गांव के पास हुआ। घटना में 10 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि डुंगारिया गांव से कुछ मजदूर ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर भीटा गांव जा रहे थे। मजदूरों से भरा ट्रैक्टर जैसे ही सिमरिया गांव के पास पहुंचा तभी एक मोड़ पर ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हटा और ट्रैक्टर 10 फुट नीचे कड़ानी नदी में जा गिरा। ट्रेक्टर के गिरते ही कुछ मजदूर तो बाहर निकल आये, लेकिन 8 मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गये, जिन्हें बचाने के लिए आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया।

Prashar

This news is Prashar