ट्रैफिक आरक्षक ने लगाई फांसी, थाना परिसर के सत्संग भवन में पंखे से लटका मिला शव

4/11/2021 1:25:26 PM

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मुरैना में आज मध्य रात्रि को शहर के यातायात चौकी में ट्रैफिक आरक्षक हरेंद्र जाट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक ने थाना परिसर मंदिर के सत्संग भवन  में ही फांसी लगाई है। शव के हाथ रस्सी से बंधे पाये गये हैं। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।



जानकारी के अनुसार, यातायात चौकी में ही बने कमरे में चार आरक्षक रहते थे मध्यरात्रि को आरक्षक हरेंद्र जाट (अविवाहित)निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश ने चौकी परिसर में ही बने हनुमान मंदिर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली है। आरक्षक ने कुर्सी पर चढकर फंखे से फांसी लगाई थी, शायद रस्सी कमजोर होने की वजह से टूट गई और शव जमीन पर गिर गया।



घटना की सूचना सुबह हनुमान मंदिर के पुजारी ने दी। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। सूत्रों की माने तो मृतक कुछ दिनों से अपने अधिकारी से छुट्टी की मांग भी कर रहा था लेकिन आधी रात को ऐसा क्या हुआ कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी?

meena

This news is Content Writer meena