नर्मदा नदी पुल पर 16 दिनों से बाधित वाहनों का आवागमन फिर से शुरू

6/15/2018 5:29:02 PM

हरदा: मध्यप्रदेश में हरदा-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग में नर्मदा नदी पर बने पुल का मरम्मत कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार से पुल पर वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है। बता दें कि नर्मदा नदी का पुल धंसने से बीती 30 मई को गड्ढा हो गया था।

हरदा और देवास जिले की सीमाओं को जोडऩे वाले इस पुल से मुख्य रूप से बैतूल,हरदा,देवास जिलों का सड़क आवागमन पिछले 16 दिनों से बाधित हो गया था, जिसके चलते इंदौर से बैतूल जाने वाले लोगों को लंबा फेर लगाकर जाना पड़ रहा था। अधिकारिक जानकारी के अनुसार एन एच 59- ए ,पर शुक्रवार से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। 

 

suman

This news is suman