बिना अनुमति प्लेट और हूटर लगाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

8/24/2018 12:45:36 PM

इंदौर : चुनाव आयोग के निर्देश के बाद परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त जांच दल ने पार्टी का पद नाम लिखी नंबर प्लेट और हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई की। पकड़ने वाला हर वाहन चालक अधिकारियों को पार्टी की धोंस देता रहा। उड़नदस्ता प्रभारी किशोरसिंह बघेल ने बताया कि परिवहन आयुक्त की पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक हुई थी, जिसके बाद संयुक्त दल को चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें तीन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एक वाहन जिस पर नरेंद्र मोदी विचार मंच आईटी सेल लिखा हुआ था। उसे पकड़ा गया। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि भीकनगांव की नंबर प्लेट लगा कर चल रही गाड़ी को रोका गया। इस पर हूटर भी लगा था। वहीं भारत सरकार सदस्य भारतीय खाद्य निगम की प्लेट लगाकर चल रही गाड़ी भी रोकी गई। सभी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। वही हूटर निकाल लिया गया। शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को अलग से कार्रवाई करते हुए प्रेशर हॉर्न और हूटर लगे 238 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 4 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

 

,

suman

This news is suman