ट्रैफिक सूबेदार और उसका साथी गिरफ्तार, 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रेप

2/18/2022 11:41:18 AM

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सुयश जैन): ACB और EOW की टीम ने यातायात प्रभारी के सूबेदार विकास नारंग और उसके एक साथी भरत पनिका को बस संचालन के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पहला मौका है जब किसी सूबेदार स्तर के किसी अधिकारी को एसीबी ने पकड़ा हो। 

50 हजार की मांगी थी रिश्वत

एसीबी निदेशक आरिफ शेख ने बताया कि पीड़ित बस संचालक ने सूबेदार की शिकायत की थी कि उससे साठ हजार रुपए रिश्वत के रुप में मांगे जा रहे हैं। साथ ही बस संचालक ने आरोप लगाया था कि सूबेदार बिना वजह चालान कर रहा था। एसीबी की ओर से पंकज चंद्रा ने शिकायत पर कार्रवाई की गई और योजनाबद्ध तरीकके से बस संचालक और सूबेदार के बीच बातचीत कराई। जिसमें 50 हजार रुपए में सहमति बन गई। जिसके बाद रिश्वत के पैसे लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारंग और उसके सहयोगी भरत पनिका को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh