दोस्त की शादी से लौट रहे 2 युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, मौके पर मौत

Saturday, Dec 06, 2025-02:21 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन में देवास रोड पर दताना के पास बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 3 बजे उस समय हुआ जब बोलेरो वाहन और आयशर ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके अंदर बैठे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नरवर में अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। देर रात सन्नाटे में तेज रफ्तार और सड़क पर कम दृश्यता के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बड़े ट्रकों की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुलिस ने आयशर वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News