घर से कमाने निकले मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी ट्राली, 3 की मौत
Saturday, Nov 22, 2025-01:08 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के जौरासी घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है और दो घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जया आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बताए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पीएम हाउस भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक हादसा ग्वालियर शहर से 15 किलोमीटर दूर जोरासी घाटी क्षेत्र में हुआ है। जहां पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली लोहे के बजनी बिजली पोल लेकर डबरा की तरफ जा रही थी, तभी बिलोआ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण उस पर सवार पांच मजदूर दब गए जिनमें 27 वर्षीय मुस्तकीम आलम, 29 वर्षीय अलकाश शेख, और 30 वर्ष के दुर्गेश राजवंशी की मौके पर ही मौत हो गई और मासूम शेख सहित एक अन्य मजदूर घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है। सभी मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और ग्वालियर में रहकर बिजली पोल बनाने के काम में मजदूरी कर रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस ने सभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

