खंडवा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल होने से प्रभावित हुई ट्रेनों की आवाजाही, जानिए ताजा अपडेट

Wednesday, Sep 10, 2025-12:40 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मंगलवार रात करीब दस बजे मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे किसी प्रकार की नुकसानी या जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब चार घंटे इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। मुंबई से गुड़गांव की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। स्पीड धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसा खंडवा रेलवे स्टेशन से ठीक पहले पड़ने वाले टर्निंग पॉइंट पर हुआ, जहां मोड़ के दौरान इंजन तो आसानी से आगे निकल गया, लेकिन उसके बाद पीछे आने वाले दो डिब्बे पटरी से उतर गए।  यही नहीं इनमें से इंजन के ठीक बाद वाला पहला डब्बा तो हवा में ही लटक गया, तो वहीं दूसरा डिब्बा दो अलग-अलग पटरियों के बीच में तिरछा हो गया।

PunjabKesariहालांकि ड्राइवर ने तुरंत घटना को भांप गाड़ी वहीं पर रोक दी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, और ना ही किसी तरह की जनहानी हुई। लेकिन इस हादसे का असर मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाले रेल यातायात पर पड़ा है। यहां फिलहाल रेलवे स्टेशन के सात नंबर पटरी पर हुए इस हादसे के चलते मुंबई की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है। करीब पांच सवारी गाड़ियां इस रूट पर पिछले स्टेशनों पर रुकी रही। जो सुधार के बाद गंतव्य की ओर रवाना हुई। हादसे के बाद रेलवे इंजीनियरों के साथ ही तकनीकी कर्मचारी व पूरा अमला कोच को ट्रैक पर लाने में जुट गया था।

संभावना जताई जा रही है कि हादसा इसलिए हुआ क्योंकि सामान्यतः मालगाड़ी या सवारी गाड़ी के डिब्बो की लंबाई 17 मीटर तक होती है ।  लेकिन इस मालगाड़ी के डिब्बे करीब 24 मीटर तक लंबे थे। जिस की टर्निंग पर बैलेंस बिगड़ गया, और यह घटना हो गई। वहीं हादसे के दौरान यह मालगाड़ी पूरी तरह से खाली थी, जिसके चलते जनहानी के साथ ही किसी तरह के माल का नुकसान भी नहीं हुआ। स्थानीय रेलवे अधिकारी के संबंध में कुछ भी कहने से बचते रहे हैं। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि मालगाड़ी के दो डब्बे रात में पटरी से उतरने पर करीब 3:30 घंटे इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। रात एक बजे तक ट्रैक पर आवाजाही सुचारू हो गई थी। इसमें किसी प्रकार की जनहानी या नुकसान नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News