ग्वालियर में किन्नर से दुष्कर्म, आरोपी ने बेहोश करके की दरिदंगी

Saturday, Jul 27, 2024-08:12 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में किन्नर से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बदमाश ने किन्नर को बेहोश करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना कंपू थाना क्षेत्र के सरकारी मल्टी की है। पीड़िता ने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उससे मारपीट की और जान की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।  पीड़िता ने कंपू थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

PunjabKesari

ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय किन्नर ने शिकायत की है कि वह कंपू स्थित सरकारी मल्टी में अपने अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहती है। रात को उसके फ्लैट की लाइट चली गई तो वह पड़ोस में रहने वाली आंटी से लाइट चालू करने का कहकर आई। वह लाइट की बोलकर अपने फ्लैट में वापस आ रही थी। जैसे ही वह गेट पर पहुंची, पड़ोस में रहने वाला सोहेल बाल्मीकि उसके गेट के पास खड़ा था। जैसे ही वह अंदर की तरफ आई तो वह उसे जबरन अंदर खींच ले गया और उसके मुंह पर रूमाल लगाया, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे। सोहेल ने उसके साथ गलत काम किया और जब उसने विरोध किया तो उसकी मारपीट की। वारदात के बाद वह उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News