डिंडौरी में धर्मांतरित लोगों के आरक्षण के विरोध में रैली, फग्गन सिंह कुलस्ते ने कही ये बात

5/29/2022 12:46:38 PM

डिंडौरी (दीपू ठाकुर): धर्मांतरित लोगों के आरक्षण के विरोध में आदिवासी समाज ने रैली निकाली। उत्कृष्ट स्कूल मैदान में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य धर्मांतरित व्यक्ति को चिन्हित करके उसे आदिवासी वर्ग के तहत मिलने वाले आरक्षण से हटाना है। चूंकि आदिवासी समाज का बड़ा तबका धर्मांतरण कर चुका है और वह आदिवासी आरक्षण का लाभ भी ले रहा है। जिसके कारण अन्य आदिवासी आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाता है। इसीलिए अब आदिवासी समाज धर्मांतरित लोगों के आरक्षण के विरोध में लामबंद हो गया है।

दोहरा लाभ ले रहे हैं 'धर्मांतरित व्यक्ति': कुलस्ते

सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि हम आदिवासी समाज के हैं और किसी कारण से हमारे समाज के लोग धर्मांतरण करते हैं। उनको किसी भी कीमत पर आदिवासी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया की धर्मांतरित व्यक्ति दोहरा लाभ ले रहे हैं, जो एक बड़ी विसंगति है। इसके साथ ही कुलस्ते ने धर्मांतरित व्यक्तियों का नाम अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाने की बात कही है। इस कार्यक्रम में न सिर्फ डिंडौरी बल्कि अन्य जिलों से भी आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी तादात में शामिल हुए। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh