पुलवामा हमले में शहीदों को सदन ने दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही 20 फरवरी तक स्थगित

2/18/2019 12:02:59 PM

भोपाल: एमपी विधानसभा का बजट सत्र से शुरू हो गया। पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थागित कर दी गई। वित्त मंत्री तरुण भनोत 20 फरवरी को चार महीने के लिए लेखानुदान बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम जनता को राहत दी जाएगी। विधानसभा का बजट सत्र 21 फरवरी तक चलेगा। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों के कमी नहीं है।



विपक्ष सरकार को किसानों के कर्जमाफी और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर घेरने की कोशिश करेगा। चार दिन के इस सत्र के लिए विधायकों ने 727 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। सोमवार को लेखानुदान पेश करना था, लेकिन कार्य मंत्रणा की बैठक के बाद अब इसे 20 फरवरी को पेश किया जाएगा।




89 हजार करोड़ का हो सकता है लेखानुदान
कमलनाथ सरकार 89 हजार करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश कर सकती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार का बजट प्रदेश की आम जनता को राहत देने वाला होगा। इस चार दिवसीय सत्र में तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। मंगलवार को संत रविदास जयंती के कारण विधानसभा की छुट्टी रहेगी।



आम जनता को मिलेगी राहत
बजट में सरकार किसान ऋण माफी योजना के बाद किसानों को रियल टाइम वॉलेट देने का ऐलान भी कर सकती है। किसानों को प्रति एकड़ फसल के हिसाब से लिमिट मिल सकती हैं, ताकि किसान पैसे ना होने पर खाद बीज वॉलेट के जरिए खरीद सकें। सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार शराब के साथ विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स को बढ़ा सकती है।
 

 

आम जनता को मिलेगी राहत
बजट में सरकार किसान ऋण माफी योजना के बाद किसानों को रियल टाइम वॉलेट देने का ऐलान भी कर सकती है। किसानों को प्रति एकड़ फसल के हिसाब से लिमिट मिल सकती हैं, ताकि किसान पैसे ना होने पर खाद बीज वॉलेट के जरिए खरीद सकें। सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार शराब के साथ विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स को बढ़ा सकती है।

 

suman

This news is suman