पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, 7 साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया
5/28/2023 2:41:05 PM

डबरा(भरत रावत): रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रेलवे कर्मचारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बता दे कि रेलवे वर्कशॉप झांसी में पदस्थ कर्मचारी हरप्रसाद पुत्र भैरू राम अहिरवार उम्र 35 वर्ष अपने एक 7 वर्षीय बेटे और पत्नी के साथ रेलवे कॉलोनी में बने आवास में रहता था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ कुछ दिन पहले अपनी बहन के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमरिया गई थी। शुक्रवार को जब वापस लौटी तो घर के बाहर से ताला लगा हुआ था तब उसने अपने भाई को फोन करके बुलाया और उसके घर चली गई जब शाम को वह वापस घर आई तो भिर भी ताला लगा हुआ था जिस पर उन्होंने पड़ोसी से हथौड़ी मांग कर ताला तोड़ा लेकिन अंदर से कुंडी लगी हुई थी। तब उन्होंने चारों ओर से अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन कहीं से वह अंदर नहीं जा सके तब खिड़की को तोड़कर देखा तो अंदर छत के कुंदे से फंदे पर झूलता हुआ हरप्रसाद दिखाई दिया इसके बाद मृतक के साले ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव उतरवाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया और पीएम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामला दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने