बाबरी मस्जिद की बरसी के दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश, PFI का अध्यक्ष गिरफ्तार

12/6/2020 4:53:52 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): आज के ही दिन 6 दिसंबर को आयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंश की गई थी। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में लाखों कारसेवकों ने विवादित ढांचा को गिराया दिया था। जिसको लेकर आज इंदौर में PFI द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इंदौर के कई सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों में PFI का अध्यक्ष पर्चे छपवाना चाहता था। इससे पहले उसने महू नाका में कब्रिस्तान के पास पर्चे छपवा भी दिए थे। लेकिन इसी दौरान एक जाकिर नाम के युवक ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने PFI के अध्यक्ष मुहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari, Babri Masjid, PFI, Babri Masjid demolition, Indore, Madhya Pradesh

इंदौर की छत्रीपुरा थाना पुलिस ने मेनरोड पर रहने वाले मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ASP ने बताया कि आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष है। पुलिस को महू नाका कब्रिस्तान के गेट पर पर्चा लगे होने की सूचना मिली थी, जिस पर बाबरी मस्जिद का फोटो था। उसमें लिखा था कि 6 दिसंबर 1992 को कहीं हम भूल ना जाएं। पोस्टर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम लिखा था। सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि पोस्टर देखकर लग रहा है कि इससे सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। उसे क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने ऐसे कई पर्चे छपवाए थे। वह हर धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें चिपकाने की तैयारी में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर IPC की धारा 298, 505(2), 188 आईपीसी औऱ 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News