तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे टीएस सिंह देव, 12 करोड़ 86 लाख रुपए से बने अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन

9/15/2022 7:03:11 PM

जगदलपुर(सुमित सेंगर):  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singhdeo) अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर (Baster) पहुंचे हैं, अपने प्रवास के पहले दिन स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singhdeo) डिमरापाल अस्पताल की 12 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनी नई बिल्डिंग का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात करेंगें। फिर कॉलेज के सभी प्राध्यापकों और अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री (TS Singhdeo) जगदलपुर (Jagdalpur) के सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और अपने प्रवास के दूसरे दिन शहर के पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद महारानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।  इसके साथ ही मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singhdeo) कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश सचिव शंकर राव, सरला तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और सुशीला बघेल पार्षद के निवास जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे, इधर स्वास्थ्य मंत्री(TS Singhdeo) के बस्तर (Baster) दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी और प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। पिछले 4 से 5 महीने बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव(TS Singhdeo) बस्तर (Baster) प्रवास पर पहुंच रहे हैं।

meena

This news is Content Writer meena