वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे तुलसी सिलावट, फूलों से किया मेडिकल स्टॉफ का स्वागत

8/25/2021 4:49:33 PM

डबरा: कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान में डबरा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर जिले के ग्राम टेकनपुर, डबरा के वैक्सीनेशन सेंटरों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने बिना मास्क लगाएं वैक्सीन लगवाने आए लोगों को मास्क वितरण किए। साथ ही जिन महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई उनका पुष्पमालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के साथ-साथ डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा, बीएमओ अरविंद शर्मा, सीएमओ महेश पुरोहित विशेष रूप से उपस्थित थे।

PunjabKesari

वहीं पर कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविरों का जायजा लेने के लिए डबरा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि वैक्सीन हमारी सुरक्षा कवच है और इस भयंकर महामारी में सभी लोगों को जागरूक होकर वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर उन्होंने सभी मेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जो उनकी एक अनोखी पहल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News