ट्विटर पर गरमाई राजनीति, दिग्विजय के ट्वीट को BJP ने ठहराया गलत

6/10/2018 5:24:37 PM

भोपाल : विधानसभा चुनावों के पास आते ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाद विवाद को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज और अन्य मंत्रिमंडल के लोगों को लेकर जहां वीडियो का सिलसिला शुरू हुआ था, वह आज ट्विटर पर ट्वीट ट्वीट में बदला हुआ नज़र आने लगा है। साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी पार्टियां खुद को बेहतर साबित करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। दरअसल पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें प्रदेश के खस्ता व्यवस्था को दिखाया गया था। फोटो में एक खस्ता हाल पुल था जिसके ज़रिए दिग्विजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधा था। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि यह है सुभाष नगर रेलवे फाटक भोपाल पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का एक पोल, जिसमें आ गई दरारे/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं, अभी तो पुल भी नहीं बना। एक भाजपा नेता के मार्ग दर्शन निर्माण में हो रहा है,फिर यह सब क्यों और कैसे ? वाराणसी की दुर्घटना यहां भी ना हो जाए।

वहीं इस फोटो को झूठा साबित करते हुए बीजेपी ने इसे पाकिस्तान के रावलपिंडी का पुल बताया। प्रदेश बीजेपी ने फोटो पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश की जनता ने नकारा, तो दिग्गी राजा ने लिया पाकिस्तान का एक बार फिर सहारा। शिवराज के अंध-विरोध में भोपाल को रावलपिंडी बना डाला।

ट्विटर पर फोटो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी साझा कर कांग्रेस को एक बार फिर झूठा साबित किया।

rehan

This news is rehan