शिवपुरी के सरकारी ऑफिस में चल रहा था रिश्वत का खेल, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचे जिला संयोजक और बाबू

3/22/2022 5:08:18 PM

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी के आदिम जाति कल्याण विभाग में उस समय खलबली मच गई, जब एकाएक लोकायुक्त विभाग ने छापेमार कार्रवाई की। लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए जिला सयोंजक आरएस परिहार और उसके बाबू अवदेश शर्मा को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त निरिक्षक बृजमोहन सिंह के मुताबिक पोहरी तहसील के आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास का है। वहां के अधीक्षक हेमराज सहरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि जो छात्रवास में हर महीने छात्रों को छात्रवृत्ति आती है, उसकी कुल राशि का 20 प्रतिशत जिला सयोंजक और उसके बाबू कमीशन के रूप में मांग रहे हैं।

छात्रवृत्ति के 20% की मांग कर रहे थे दोनों आरोपी  

इस बार जो बजट आया है वह करीबन 4 लाख रुपये का था। जिसमें से 20 प्रतिशत जिला कार्यालय को देना था। हेमराज ने लोकायुक्त में शिकायत करके दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार करवाया। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि हेमराज सहरिया द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज दोनों को रंगे हाथों पकड़ा है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh