Cyber Fraud करने वाले दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, Loan देने की आड़ में चलाते थे फर्जी कॉल सेंटर

3/31/2022 3:41:49 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): एसपी अमित सांघी (SP Amit Sanghi) के निर्देश पर ग्वालियर में साइबर फ्रॉड (cyber fraud gwalior) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  है। कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच (gwalior crime branch) ने लकी ड्रॉ में फर्स्ट प्राइज में कार जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। क्राइम टीम की ओर से अशोका एन्क्लेव पार्ट 2, फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित ऑफिस में दबिश देकर यह कार्रवाई की गई है। क्राइम टीम (gwalior crime branch) द्वारा दोनों संचालकों को पकड़कर उनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठगी करना स्वीकार किया गया है।

PunjabKesari

लक्की ड्रो निकलवाने की आड़ में करते थे ठगी 

पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग फर्जी लकी ड्रॉ निकालकर लोगों से ठगी करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उनके ऑफिस की तलाशी लेने पर वहां से मिले लेपटॉप, फोन, सिमकार्ड, नोट बुक, इंटरनेट डोगल को भी जब्त किया गया है। दोनों व्यक्ति 2018 से यह ठगी का धंधा कर रहे थे। इनके द्वारा कॉल सेंटर पर काम करने वाली लड़कियों के जरिये लॉटरी में टीवी, फ्रिज, एसी, कार आदि निकलने के नाम पर लोगों को कॉल करवाया जाता था। उनसे ईनाम घर भिजवाने के नाम पर रूपये ट्रांसफर करवाये जाते थे। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गई पूछताछ में ठगी का खुलासा हुआ है। 

PunjabKesari

Loan देने की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर संचालित

ग्वालियर एसपी अमित सांघी के मुताबिक इसके साथ ही पकड़े गये व्यक्तियों के ऑफिस से मिले दस्तावेजों की जांच पर से यह भी जानकारी हासिल हुई है कि इनके द्वारा देशभर में हजारों लोगों से लॉटरी लगने के नाम पर करोड़ों की ठगी की जा चुकी है। दोनों आरोपियों द्वारा डायरेक्ट सेविंग एजेंट बनकर लोन देने की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा ठगी करने के लिये फर्जी सिम, फर्जी बैैंक खातों का प्रयोग किया जाता था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News