रोमानिया से आए हैं ये ठग, भारत में अब तक ढाई हज़ार वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

8/11/2018 11:35:05 AM

इंदौर : क्राइम ब्रांच पुलिस ने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले दो विदेशी शातिर बदमाशों को पकड़ा है। दोनों रोमानिया के नागरिक हैं। वो अब तक पूरे भारत में ढाई हजार वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम एड्रियन और कांस्टेन्ट हैं और दोनों ही रोमानिया के नागरिक हैं। ये शातिर एटीएम में आने वाले ग्राहकों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेते थे। फिर एटीएम के बारे में जानकारी इकट्ठा करते थे। उसके बाद कार्ड का इस्तेमाल कर रुपए निकाल लेते थे। ये शातिर कोलकाता समेत पूरे देश में अब तक करोड़ों की कर चुके हैं।



दोनों आरोपी कोलकाता में रह रहे थे और कुछ समय से फरार थे। इनके ख़िलाफ कोलकाता और दिल्ली के थानों में अपराध दर्ज हैं। कोलकाता पुलिस से सूचना मिली थी कि ये बदमाश इंदौर या आस-पास के शहरों में हो सकते हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की और ये दोनों इंदौर के पास मानपुर में पकड़ में आ गए। इंदौर पुलिस ने दोनों को कोलकाता पुलिस को सौंप दिया है। अब इनके पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

Prashar

This news is Prashar