Whatsapp group के जरिए करते थे ड्रग्स तस्करी, 64 ग्राम MD drugs के साथ दो गिरफ्तार

Friday, Jan 17, 2025-06:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ के रहने वाले विशाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वही उसी की निशानदेही पर एक राजिक खान नामक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस तरह से पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है जिसकी कीमत दस लाख रुपए आंकी जा रही है तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के बारे में पुलिस ने बताया कि विशाल मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है और वह मेडिकल की दुकान पर काम करता है। साथ ही दसवीं तक पढ़ाई करने के साथ ही उसे ड्रग्स के बारे में काफी अच्छा नॉलेज था जिसके चलते वह प्रतापगढ़ और आसपास के क्षेत्र से ड्रग्स लाकर इंदौर में ज्यादा दामों में ड्रग की सप्लाई करते था।

PunjabKesari

इसी के साथ राजिक खान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह इंदौर के जूना रिसाला का रहने वाला है और उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था। उसी के माध्यम से वह ड्रग्स की सप्लाई करता था। साथ ही यह भी बात सामने आ रही है कि वह विशाल व अन्य लोगों से ड्रग्स लेता था और उसे इंदौर में अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जो लोग मौजूद थे उन लोगों को सप्लाई कर देता था। फिलहाल इस पूरे मामले में व्हाट्सएप ग्रुप सहित अलग-अलग तरह से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News