जनरेटर चालू करते समय करंट की चपेट में आए दो सगे भाई, हुई मौत..

4/24/2024 4:01:24 PM

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गोलगंज में दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। आपको बता दें की जनरेटर चालू करते समय दोनों भाइयों को करंट लगा था। पड़ोसी दुकानदार ने सूझबूझ से बिजली सप्लाई बंद की कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर घोघरे और उनके भाई शंकर घोघरे वैशाली साड़ी सेंटर का संचालन करते थे। मंगलवार को दिन में अचानक बिजली चली गई। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो शंकर जनरेटर चालू करने के लिए गए थे। जब शंकर ने जनरेटर चालू किया तो अचानक गीली पड़ी जमीन पर करंट फैल गया।

 

मनोहर भी इस करंट की चपेट में आ गए। दोनों भाइयों को करंट लगता देख दुकान के कर्मचारियों ने शोर मचाया। तब पड़ोसी दुकानदार पहुंचे और उन्होंने बिजली सप्लाई बंद कर दी। तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार स्थानीय मोक्ष धाम में हुआ। यहां पर वैशाली साड़ी सेंटर संचालक मनोहर को उनकी इकलौती बेटी वैष्णवी ने मुखाग्नि दी। मनोहर के छोटे भाई शंकर को उनके बेटे अंश ने मुखाग्नि दी।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma