मांड नदी में डूबे दो बच्चे, एक का रेस्क्यू दूसरे की तलाश जारी

6/19/2022 3:35:00 PM

रायगढ़ (पुनीराम रजक): रविवार की सुबह खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम आड़पथरा स्थित मांड नदी के डैम में नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चे डुब गए। जिनमें से एक को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दूसरे बच्चे के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। दरअसल खरसिया के मदनपुर निवासी रमन झा परिवार के साथ मांग नदी डैम के आड़पथरा के पास पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान बच्चे नहाने गए थे।

बेटा डूबा, बेटी का रेस्क्यू

नहाने के दौरान रमन झा की 16 साल की बेटी आयुषी और 13 साल का बेटा कृष्णा झा मांड नदी के तेज बहाव के कारण नदी में डूब गए। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आयुषी को मांड नदी से निकाल लिया गया है। जिसे बाद में सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जबकि कृष्णा की तलाश की जा रही हैं। मामले की खबर लगते ही खरसिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया लिया गया है। फिलहाल खरसिया पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh