विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन से अधिक गायों की मौत

7/19/2018 4:02:03 PM

अलिराजपुर : मध्यप्रदेश के अलिराजपुर जिले में विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन से अधिक गाये मृत अवस्था में मिली। पुलिस सूत्रों के अनुसार जोबट तहसील के ग्राम नानपुर स्थित गोपाल गौशाला में विषाक्त भोजन खाने से आज 28 गाये मरी हुई अवस्था में मिली। गौशाला संचालक मंडल द्वारा गायों के खाने के लिये पिछले तीन सालों से आलिराजपुर और नानपुर के लोगों के घरों से बचा हुआ भोजन गो ग्रास के रूप में वाहन से एकत्रित करके गायों को खिलाया जाता है।

संभावना है कि इसी भोजन के खिलाने से गायों में इंफेक्शन हुआ और गाये मृत अवस्था में पाई गई। संचालकों के द्वारा पुलिस थाने में गायों के मृत होने की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। वहीं पशुचिकित्सा विभाग के डाक्टरों की एक टीम भी मौके पर पहुंची और गायों का पोस्टमार्टम किया जाकर उनके मरने का कारण पता करने की कोशिश की जा रही है। वर्तमान में गौ शाला में 173 गाये है जिनमें से अठाईस की मौत हो गई है। 
 

kamal

This news is kamal