जबलपुर के भिटौनी में तड़के दो धमाके! मकान राख… लेकिन असली खतरा तो स्टेशन आउटर पर खड़ा था!

Sunday, Nov 23, 2025-03:21 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार सुबह करीब 6:30 बजे भिटौनी स्टेशन के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मकान में लगी आग ने लगातार दो जोरदार धमाकों के साथ पूरे इलाके को दहला दिया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि थोड़ी ही देर में मकान राख में तब्दील हो गया। यहां तक कि 100 मीटर दूर खड़ी एक ऑल्टो कार भी जलकर खाक हो गई।

मौत का मंजर… स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाकों की आवाज सुनते ही लोग घरों से चीखते-भागते बाहर निकल आए। आसपास के घरों में भी दहशत फैल गई। सबसे खतरनाक स्थिति तब बनी जब उसी समय स्टेशन आउटर पर डीज़ल-पेट्रोल से भरी एक वैगन खड़ी थी। लपटें अगर कुछ और सेकंड आगे बढ़तीं, तो पूरा इलाका आग के समंदर में बदल सकता था।

इलाके में लंबे समय से चल रहा ईंधन चोरी का खेल!

स्थानीय लोगों ने बड़ा खुलासा किया—

भिटौनी स्टेशन क्षेत्र में कई वर्षों से ट्रेन की वैगनों से डीज़ल-पेट्रोल की चोरी कर घरों में स्टॉक करने का अवैध खेल चल रहा है।इसी वजह से यह इलाका हमेशा विस्फोट और दुर्घटना के जोखिम में रहता है। कई महीने पहले भी एक वैगन में आग लगी थी, लेकिन कार्रवाई कुछ दिनों तक ही चली… फिर से पूरा नेटवर्क एक्टिव हो गया।

PunjabKesari मकान मालिक का दावा—हीटर से लगी आग, सिलेंडर फटा

मकान मालिक बेटू उर्फ लाला श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह उनकी बेटी नहा कर कमरे में आई और हीटर चालू किया। हीटर गर्म होते ही अचानक उसमें आग भड़की और पास रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। कुछ ही सेकंड में दूसरा धमाका हुआ और पूरा घर आग की चपेट में आ गया।

सौभाग्य से परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जनहानि नहीं हुई। लेकिन पूरा मकान और सामान जलकर राख हो गया।

 दमकल, पुलिस मौके पर; लोग बोले—पहले अवैध कारोबार बंद हो

दमकल और पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की मांग है जब तक डीज़ल-पेट्रोल की चोरी और स्टॉकिंग का पूरा रैकेट बंद नहीं होगा, तब तक ऐसे धमाके कभी भी हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News