बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा इनक्लोजर में कैद किये गए दो मादा बाघ

5/2/2020 11:52:24 AM

उमरिया: उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में 27 अप्रैल की रात बहेरहा इनक्लोजर में दो मादा बाघ छोड़े गए हैं ये बाघ शावक संजय टाइगर रिजर्व के केवलारी (व्योहारी) से रेस्क्यू कर लाये गए हैं। बता दें दोनो बाघ शावकों की उम्र डेढ़ साल है और 25 मार्च को इन शावकों ने केवलारी गांव से लगे हुए जंगल मे महुआ बीनते हुए एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।



उसके बाद इन दोनों मादा बाघ शावकों को बांधवंगढ़ एवं संजय टाइगर रिजर्व की टीम ने संयुक्त रूप से केवलारी के जंगल से रेस्क्यू कर कैद किया और बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र स्थित विशेष बाड़े में छोड़ दिया है। जहां इन्हें जिंदा चीतल छोड़कर जंगली बनाये रखने का प्रयास किया जाएगा और स्वभाव में अनुकूल परिवर्तन होने के बाद जंगल मे स्वछंद विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar