छूने से जल जाओगे…छोटे-छोटे कपड़ों में व्यंकटेश लोक के सामने लड़कियों ने किया डांस, वीडियो वायरल
Friday, Jan 03, 2025-07:49 PM (IST)
सतना : रील्स बनाने का जुनून आज की युवा पीढ़ी के सिर पर इस कदर सवार है कि वे मर्यादा की सारी हदें पार कर जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो मध्य प्रदेश के सतना के व्यंकटेश लोक से सामने आया है। जहां दो युवतियां फूहड़ भरे गाने पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों लड़कियों ने छोटे छोटे कपड़ों में मंदिर के सामने ‘छूने से जल जाओगे’ गाने पर डांस किया। खास बात यह कि मंदिर के बाहर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने इनको नहीं रोका। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी है।
सतना का व्यंकटेश लोक मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इसी मंदिर के सामने दो युवतियों के फूहड़ गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती ने सफेद कपड़े पहनकर मंदिर के बाहर छूने से जल जाओगे गाने पर डांस किया। इस हरकत से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुईं। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें धर्म प्रेमी लोगों ने तरह तरह कमेंट से अपनी नसीहत दी है।