ग्वालियर में पक़डे गए बिहार के दो गांजा तस्कर, पुलिस को ऐसे मिला क्लू

8/9/2022 3:24:21 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ओड़िशा से ग्वालियर के रास्ते दिल्ली जा रहा गांजा पुलिस ने जब्त किया है। तस्करी के पूरे नेटवर्क को ग्वालियर पुलिस ध्वस्त करने का दम भर रही है। इस बीच पुलिस ने देर रात मुरार के बड़ागांव इलाके से 2 तस्करों को दबोचा है। उनके कब्जे से 44 किलो गांजा बरामद हुआ है। जोकि आरोपी एक प्लास्टिक बैग में भरकर ले जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ओड़िसा से गांजा ट्रेन में लेकर आए थे और चेकिंग के डर से ग्वालियर के पास उतर गए। जिसके बाद वह पैदल बस की ओर रवाना हो रहे थे। लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें दबोचकर उनके कब्जे से गांजा बरामद किया है।

बिहार के हैं दोनों आरोपी 

एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया पकड़े गए गांजे की कीमत 4 लाख से ज्यादा आंकी है। पकड़े गए 2 आरोपी राजाराम और जावेद मूल रूप से बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। जिन पर पुलिस ने NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बताते चले कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच और अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh