STF की बड़ी कार्रवाई, दुर्लभ किंग लेपर्ड की खाल समेत दो शिकारी गिरफ्तार

9/5/2019 5:54:37 PM

इंदौर: मध्य प्रदश के इंदौर में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया। टीम ने इनके पास से बेशकीमती किंग लेपर्ड की खाल भी बरामद की है। एसटीएफ ने बताया कि किंग लेपर्ड दुर्लभ जानवरों में आता है। लोग इसकी खाल का इस्तेमाल जादू टोने में करते हैं।



एसटीएफ एडीजी अशोक अवस्थी के अनुसार एसटीएफ ने यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर क। राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने यह जानकारी इंदौर एसटीएफ को दी थी। बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपियों पर एसटीएफ ने 5-5 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। खाल के साथ आरोपी नानूराम निवासी ग्राम तरान्या बड़ेल थाना बड़वाह, जिला खरगोन और गफ्फार फर्फ भय्यू इंदौर को पकड़ा है।



इन दोंनो आरोपियों की तलाश एसटीएफ पिछले साल नवंबर से कर रही थी। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने बड़वाह के जंगल में लेपर्ड का शिकार किया था। किंग लेपर्ड दुर्लभ प्रजाति में आता है। देश में इनकी संख्या बहुत ही कम है। इसकी खाल की कीमत लाखों रुपए तक होती है। किंग लेपर्ड खाल की डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी तस्करी होती है।

meena

This news is Edited By meena