जबलपुर हाईकोर्ट में 2 नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, अब होंगे 34 जज

5/27/2019 5:12:48 PM

भोपाल: जबलपुर हाईकोर्ट को दो नये जज मिल गए। सोमवार को जबलपुर हाईकोर्ट में दो नवनियुक्त न्यायाधीश विशाल धगट और विशाल मिश्रा ने शपथ ली। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में चीफ जस्टिस एसके सेठ द्वारा नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाई गई। 22 मई को केन्द्र सरकार के कानून और सामाजिक न्याय मंत्रालय ने धगट और मिश्रा की नियुक्ति का आदेश जारी किया था।

12 मई को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दोनों को मप्र हाईकोर्ट में जज बनाए जाने की अनुशंसा की थी। नवनियुक्त जज विशाल धगट पिछले 20 वर्ष से हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में वकालत कर रहे है। जज विशाल मिश्रा ग्वालियर से एलएलबी करने के बाद हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में वकालत की शुरुआत की। उन्होंने अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर भी सफलता पूर्वक काम किया। 

हाईकोर्ट में हो जाएंगे 34 जज 
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 53 है। वर्तमान में 32 जज कार्यरत है। दो नए जजों की नियुक्ति होने से हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

suman

This news is suman