भोपाल से पैदल आये 7 मजदूरों में से दो निकले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप की स्थिती

5/7/2020 7:07:55 PM

अशोकनगर (भारतेंदु सिंह बैस): अशोकनगर जिले के मुंगावली में बुधवार की रात को उस समय नगर अफरा तफरी मच गई, जब लोगों पता चला कि नगर में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना लोगों को मिली। दरअसल हुआ ये की पिछली 27 तारीख को भोपाल से डबरा जा रहे 7 मजदूर मुंगावली आए। जिनको पुलिस ने पकड़कर जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जहां उनको बालिका छात्रावास में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, और 7 दिन बाद सामान्य स्थिती होने पर उन्हें डबरा भेज दिया गया। जहां उनकी दोबारा जांच की गई। जिनमें से दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और देर रात को आदेश निकालकर आगामी आदेश तक टोटल लॉक डाउन लगा दिया। जिसमें दूध डेयरी को सुबह 7 से 9 बजे तक खोलने और मेडिकल को इस आदेश से बाहर रखा गया है। वहीं इस पूरे मामले में मेडिकल ऑफिसर दिनेश त्रिपाठी का कहना है। कि जो मजूदर यहां से डबरा गए थे उनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। जिसके बाद उनको छोड़ने गए ड्राइवर को होम क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं वह किस-किस के संपर्क में आया, उन सभी लोगों की हिस्ट्री निकली जा रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar