शहडोल में दो मजदूरों में कोरोना, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पुष्टि होने से पहले भेजा घर

4/28/2020 12:42:09 PM

शहडोल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य का अब तक ग्रीन जोन माना जाने वाले जिले शहडोल में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। यहां कोरोना के दो पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज पेशे से मजदूर हैं और पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन थे। दोनों मरीज मजदूर जिले के गोहपारू एवं झींक बिजुरी गांव के रहने वाले हैं। एक साथ दो मजदूरों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस सारे मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आई है। क्योंकि विदिशा और महाराष्ट्र से आए दो मरीजों को क्वारेंटाइन तो किया गया लेकिन इससे पहले कि उनकी रिपोर्ट आती उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News