वाहन चैकिंग दौरान पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों सहित 2 गिरफ्तार

3/1/2019 3:37:52 PM

बड़वानी: भारत पाकिस्तान संबंधों पर माहौल गरमाया हुआ है। हर तरफ पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। जिसके चलते पलसूद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से हथियार ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार कर किया है। उनके पास से 32 एमएम की 6 पिस्टल 12 बोर के 4 कट्टे, मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस और 20 हज़ार रुपये नगद बरामद किए हैं।



जिसकी जानकारी बड़वानी पुलिस अधीक्षक यांग चैन डोलकर भुटिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि पलसूद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से हत्यार ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 32 एमएम की 6 पिस्टल और 12 बोर के देशी 4 कट्टे सहित 4 मैगजीन और 02 कारतूस ओर  20 हज़ार नगद जब्त किए गए हैं।  पकड़े गए 2 लोगों में 1 तोप सिह उंडी खोदरी पलसूद का रहने वाला है। वहीं दूसरा व्यक्ति असलम झांसी का रहने वाला बताया जा रहा है।



पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है और जिसमें और खुलासे की उम्मीद है पुलिस को इस मामले में झांसी निवासी एक और व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर कर इस मामले में तह तक जाने की कोशिश करने की बात कर रही है। ताकि हथियार तस्करी के मामले से जुड़े सभी लोगों का पर्दाफाश किया जा सके।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR