बड़ी सफलता, खरगोन कलेक्टर का फोटो लगाकर वियतनाम नंबर से फर्जी काल करके पैसे मांगने के मामले में 2 नाबालिग गिरफ्तार

Friday, Nov 14, 2025-10:10 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन में कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम से साइबर ठगों द्वारा दिपावली के पर्व पर मैसेज भेजकर ठगी करने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था । वियतनाम के अज्ञात नंबर +84339410118 का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने व्ट्सएप काल करके खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल का फोटो लगाकर फर्जी मैसेज कर रूपये की डिमांड की थी ।

PunjabKesari

खरगोन जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों से रूपयों की डिमांड की गई थी । सूचना मिलने के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल के बाद प्रशासन ने लोगो से सतर्क रहने के साथ फर्जी नंबर को ब्लॉक करने की अपील की थी। इस जालसाजी के मामले में पुलिस ने रीवा से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का मास्टर मांइड अभी फरार है।

इस पूरे मामले मे ठगी का शिकार हुए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदिल द्वारा ठगों को एक लाख रुपये देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एफआइआर की थी। इसके  बाद साइबर पुलिस और खरगोन पुलिस द्वारा रीवा पुलिस की मदद ली थी।  एटीएम विड्राल के बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुची। लिहाजा पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma