वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर का अवैध परिवहन कर रहे दो लोगों को किया गिरफ्तार

7/21/2020 4:54:04 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): वन विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के कल्याणपुरा में सुबह 6 बजे खैर का अवैध परिवहन कर रहे वाहन को जब्त किया गया। वन विभाग ने सुबह 6 बजे जेसे ही घेराबंदी करके ट्रक को रोका और पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में प्याज रखी हुई है। लेकिन जब तलाशी ली गई तो प्याज के बोरियों के नीचे खैर की लकड़ियां बरामद हुईं। जिसके बाद ट्रक चालक भंवरलाल और उसके साथी रवि ने बताया कि यह लोग खैर की लकडि़यॉ दौलतपुर से भरकर लाये हैं। 
 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाहन मालिक कन्हैयालाल के साथ हम दोनों लोग खैर की लकडि़यों को ट्रक से भरकर दिनांक चार जुलाई को हरियाणा की फेकट्री में लेकर गये थे। वहीं घटना के बाद वन विभाग ने सीहोर जिला न्यायालय से निवेदन किया कि वे दोनों आरोपियों को राजस्थान ले जाकर पूछताछ की जाए। घटना के बाद न्यायालय द्वारा आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर वन विभाग को सौंप दिया गया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar