उज्जैन में स्ट्रीट डॉग पर डंडा लेकर टूट पड़े दो लोग, अधमरा होने तक पीटा , वीडियो वायरल...
Saturday, Mar 02, 2024-10:49 AM (IST)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक स्ट्रीट डॉग पर दो लोग डंडा लेकर टूट पड़े और उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शुक्रवार से जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की यह पूरा मामला देवास रोड स्थित आदर्श नगर का है। बताया जा रहा है कि आम वाली गली में भगवान सिंह और राहुल ने स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीटा है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
जिस में दिखाई दे रहा है कि डॉग बैठा हुआ है तभी दोनों आते हैं और उसको घेर लेते हैं। इसके बाद डंडे से उसको पीटने लगते हैं। यह मामला गुरुवार का है। इस मामले को लेकर डॉग लवर fir कराने की तैयारी में हैं। डॉग लवर की टीम डॉग टाइजेशन ने डॉग को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।