नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में गए दो युवक डूबे, हुई मौत

Thursday, Feb 27, 2025-10:45 AM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बडोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कल शिवरात्रि पर नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से बड़वानी जिले के दो युवकों की मौत हो गई है। खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के कठोरा गांव की यह घटना है। एक बालक को एसडीआरएफ खरगोन ने बचा लिया। एक ने मौके पर व दूसरे ने ठीकरी जिला बड़वानी के अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुधवार दोपहर बाद की यह घटना है। 

बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कठोरा में बड़वानी जिले के जरवाह गांव के तीन बालक स्नान के लिए पहुंचे थे। वे स्नान घाट से 100 मीटर दूर साफ पानी के चक्कर में आगे चले गए। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए। 

PunjabKesariगौरव पिता मुकेश सोलंकी 17 वर्ष व सावन पिता राजेंद्र राठौर 17 वर्ष निवासी जरवाह जिला बड़वानी की मौत हो गई है। मृतक क्षेत्र से अपरिचित थे। वह घाट को छोड़कर स्नान के लिए साफ पानी देखने 100 मीटर दूर चले गए थे। पानी में डूबने लगे तो आवाज सुनकर लोगों ने गोताखोरों को बुलाया। वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को नर्मदा से बाहर निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News