जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत
Thursday, Sep 26, 2024-11:10 AM (IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने अज्ञात बाइक सवारों को टक्कर मार दी, आपको बता दें कि मौके पर ही दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है एक की हालत गंभीर है, घटना की जानकारी मिलते ही बरगी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और 108 की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। मृतकों के शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर - नागपुर रोड़ पर तेज रफ्तार फोर व्हीलर बरगी से जबलपुर की तरफ आ रही थी।
इस दौरान बाइक को टक्कर मार दी घटना मानेगांव की है। बाइक पर तीन लोग सवार थे दो लोगों की मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया, बरगी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों लोग अज्ञात हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है इसके साथ ही घटना के बाद फरार अज्ञात वाहन और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।