छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, मां और बेटे की दर्दनाक मौत

Friday, Aug 22, 2025-12:05 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर कैंड़ी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भाई-बहन सहित तीन घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ओरछा रोड़ थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौबारा के रहने वाले विश्राम राजावत की 45 वर्षीय पत्नी संतोषी राजावत, 27 वर्षीय पुत्र आशीष राजावत, 24 वर्षीय पुत्री आकांक्षा रावत, 19 वर्षीय पुत्र आयुष राजावत सहित एक अन्य महिला नौगांव से पन्ना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में कैंड़ी के पास फोरलेन पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण संतोषी राजावत और उसके पुत्र आशीष राजावत की मौके पर मौत हो गई, जबकि आकांक्षा, आयुष सहित एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

दुर्घटना की खबर मिलते ही सीएसपी अरुण कुमार सोनी, ओरछा रोड़ थाना प्रभारी दीपक यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मृतकों और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। चूंकि घायलों की हालत गंभीर थी, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News