उज्जैन में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत, ऑटो चालक समेत दो की मौत
Saturday, Jul 12, 2025-12:12 PM (IST)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, इंदौर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बस को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के नाम क्या है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
बस चालक मौके से भाग गया है यह घटना नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की है, नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद जाम लग गया था, जिसके बाद पुलिस ने बस को जप्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।