छतरपुर में अनियंत्रित होकर पलटे ट्रैक्टर में लगी आग, नीचे दबे दो युवक जिंदा जले

Sunday, Mar 02, 2025-03:16 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के गुगवारा-सैडारा मार्ग पर शनिवार की शाम को दर्दनाक हादसा होने की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि उक्त हादसे में दो नवयुवकों की जलने के कारण मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया है। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम महुटा का रहने वाला 25 वर्षीय अशोक पुत्र आनंद यादव, गांव के रहने वाले 17 वर्षीय मोहित पुत्र करन गौड़ के साथ ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन लेकर ग्राम बम्हौरी गया था।

बम्हौरी से वापस अपने गांव महुटा जाने के दौरान गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रैक्टर में आग लग गई। चूंकि अशोक और मोहित ट्रैक्टर की नीचे फंसे हुए थे, जिस कारण से वे भी आग की चपेट में आ गए और जलने के कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

PunjabKesariस्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दे दी गई थी लेकिन वह देरी से मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। वहीं दूसरी ओर उक्त दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News