छतरपुर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
Saturday, Feb 08, 2025-10:49 AM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटनाओं में दो नवयुवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक घटना जिला मुख्यालय के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में हुई, जबकि दूसरी घटना लवकुशनगर थाना क्षेत्र से सामने आई। चूंकि मरने वाले दोनों नौजवान थे, इसलिए उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान दोनों मृतकों के परिजन बिलखते नजर आए।
●कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल..
ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए भीषड़ सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरु की है। ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर ढिला निवासी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसका 27 वर्षीय भाई राजेन्द्र कुशवाहा अपने 22 वर्षीय साथी दीपक कुशवाहा के साथ ग्राम धमौरा शादी समारोह में गया था। सुबह करीब 7 बजे दोनों अपनी बाइक से वापस गांव आ रहे थे, तभी देवपुर तिराहा के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाईक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत ग्वालियर रेफर किया गया। वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद राजेन्द्र का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद कार सवार लोग मौके से भाग निकले थे, ओरछा रोड़ थाना पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरु की है।
●साईकिल सवार को बचाते हुए खाई में गिरी बाईक, चालक की मौत..
दूसरी घटना जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में संजय नगर कस्बे के समीप हुई, जिसमें नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक अपनी बाइक से जा रहा था तभी अचानक बाइक के सामने साईकिल सवार बच्चा आ गया और उसे बचाते हुए बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट आने के कारण कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्टौंहा निवासी नीतेश रैकवार ने बताया कि उसका 23 वर्षीय भाई बबलू पुत्र बंशी रैकवार किसी काम से बिकौरा गांव गया था। शुक्रवार की सुबह वह बिकौरा से अक्टौंहा जा रहा था तभी संजय नगर के पास उसकी बाइक के सामने साईकिल सवार बच्चा आ गया, जिसे बचाते हुए बबलू का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक सहित सड़क किनारे खाई में जा गिरा। घटना के बाद आनन-फानन में बबलू को लवकुशनगर ले जाया गया और इसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही बबलू की मौत हो गई। मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।