सागर में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत
Tuesday, Jan 14, 2025-12:11 PM (IST)
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जरुआखेड़ा के पास पाली तिराहे पर सोमवार देर शाम हुए हादसे में सत्यनारायण और अरुण नाम के दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने वाहन जप्त कर लिया है। हादसे के बाद वाहनचालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।