जुआ चलाने और रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसवाले सस्पेंड

8/17/2019 6:41:43 PM

भोपाल: बैरसिया थाने में पदस्थ हवलदार और सिपाही को एसपी नॉर्थ शैलेंद्र चौहान ने निलिंबित कर दिया है। दरअसल, हवलदार पर जुआ चलवाकर जुआरियों से वूसली करने और विधवा महिला से उसकी गुमशुदा लड़की की तलाश करने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही को निलंबित किया गया है। सिपाही और हवलदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गई है।

एसपी नॉर्थ ने बताया कि रणधीर सिंह इन दिनों ललरिया पुलिस चौकी में हवलदार थे। इससे पहले वह एसडीओपी बैरसिया के दफ्तर में थे। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रणधीर जुए के अड्डे पर खड़े होकर वसूली करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो की जांच के बाद हवलदार को निलंबित कर दिया गया है। 



वहीं सिपाही वरुण त्रिपाठी पर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से रिश्वत मांगने का आरोप है। महिला अपनी गुम हुई बेटी की तलाश के लिए सिपाही से गुहार लगा रही थी। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत महिला ने एसपी से की तो सिपाही ने उसे रिश्वत की कुछ रकम लौटा दी। दोनों ही पुलिसकर्मियों के निलवंन के आदेश एसपी ने जारी कर दिए हैं। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar