रावजी बाजार के नाले में बहे दो सगे भाई, बड़े भाई का शव दौलतगंज नाले की झाड़ियों से मिला

9/17/2022 5:53:09 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित शंकर बाग कॉलोनी में देर शाम तेज बारिश के चलते दो सगे भाई कान नाले में बह गए। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम सहित नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कई घंटो के अथक प्रयास के बाद एक बच्चे का शव मिल गया है। वही दूसरे की तलाश में अभी भी टीम जुटी हुई है।



दरअसल, प्रदेश सहित इंदौर में मूसलधार बारिश के कारण कई स्थानों पर हादसों की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक हादसा रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित शंकर बाग से सामने आया जहां दो सगे भाई यश और कृष कान्हा नदी के तेज बहाव में डूब गए थे। बताया जा रहा है कि छोटे भाई का पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।



उसे बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी में बह गया। दोनों की तलास में एनडीआरएफ नगर निगम और पुलिस की टीम जुट गई और अथक प्रयासों के बाद बड़े भाई यश को निकाल लिया गया है जिसका शव दौलतगंज के नाले में झाड़ियों में फंसा हुआ पाया गया है। उसे निकालने के बाद तुरंत m.y. हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तो वही छोटा भाई कृष की तलाश अभी भी जारी है।

 

meena

This news is Content Writer meena