खंडवा में दिल दहलाने वाला नजारा,भरी दोपहरी में देखते ही देखते गिरी 2 मंजिला इमारत, छुट्टी होने के चलते बच गई कई जानें
Thursday, Dec 18, 2025-07:12 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा से एक ऐसा नजारा सामने आया है जो किसी को भी हिला दे। वार्ड नंबर 30 भैरव तलाब वार्ड के पाडवा क्षेत्र में एक दो मंजिला बिल्डिंग गुरुवार शाम अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। करीब 1500 स्क्वायर फीट में बनी इस बिल्डिंग में एक मेडिकल एजेंसी संचालित होती थी। इसके साइड में कुछ निर्माण कार्य जारी था, और वहां नींव की खुदाई की जा रही थी ।
वीरवार को छुट्टी होने के चलते इमारत में कोई नहीं था मौजूद

इसी दौरान अचानक पड़ोस में हो रही खुदाई के दौरान ही यह बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी । हालांकि गनीमत रही कि गुरुवार को यहां साप्ताहिक अवकाश रहता है । जिसके चलते इस परिसर में कोई भी मौजूद नहीं था । जिससे कोई जनहानि नहीं हुई । साथ ही बिल्डिंग को गिरते देख, पड़ोस में काम कर रहे मजदूर भी वहां से तुरंत ही भाग गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत ही पुलिस प्रशासन का अमला और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई ।
5 करोड़ के नुकसान की आशंका
इधर मौके पर पहुंचे बिल्डिंग संचालक के परिजन अमृतपाल सिंह चावला ने बताया कि इस भवन में उनके रिश्तेदारों की चावला मेडिकल एजेंसी संचालित होती थी, जिसमें करीब 6 से अधिक का स्टाफ था, जो हर समय इस भवन में मौजूद रहता था। गुरुवार अवकाश होने के चलते सभी छुट्टी पर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई । हालांकि इस भवन में रखी करीब दो से तीन करोड रुपए की मेडिकल दवाइयां थीं, भवन का कुल नुकसान करीब 5 करोड रुपए का हुआ है ।
बगैर अनुमति हो रहा था निर्माण
वहीं इस मामले में एसडीएम खंडवा बजरंग सिंह बहादुर ने बताया कि ये मेडिकल एजेंसी का भवन था, पड़ोस में एक निर्माण कार्य जारी था, जिसकी नींव की खुदाई जारी थी। प्रारंभिक तौर पर इसमें पानी भरने की बात सामने आई है। लिहाजा इस हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। पड़ोस में चल रहे निर्माण कार्य की किसी भी तरह की परमिशन होना नहीं पाया गया है । फिलहाल आगे की जांच जारी है।

