दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए पांढुर्णा के दो युवक महाराष्ट्र के सालबर्डी में बहे, तलाश जारी

8/3/2022 5:58:17 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा के पांढुर्णा निवासी दो युवक महाराष्ट्र के सालबर्डी की मारू नदी में पानी के बहाव मे बह गए। अभी तक युवकों का कोई पता नहीं चला है। पांढुर्णा के ग्राम सिवनी से 12 युवाओं का ग्रुप महाराष्ट्र के अमरावती के पास सालबर्डी घूमने गया था। शाम करीब 6 बजे उनमें से 2 युवक गणेश धोंडया चव्वारें और दुर्योधन लक्ष्मण राउत जिनकी उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष है। अचानक नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों ही युवकों को तैरना नहीं आता था। मगर पिकनिक की मस्ती में यह युवक बीच धारा में चले गए जिससे यह दुर्घटना हुई है।

PunjabKesari

वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। परंतु नदी का बहाव तेज होने से वे लोग इन्हें नहीं बचा पाए। महाराष्ट्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर। दोनों की तलाश शुरू की परंतु अभी तक दोनों का कोई पता नहीं लगा है।

PunjabKesari

यह युवक महाराष्ट्र के सालबर्डी स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने गए थे। ग्रुप में गए अन्य युवक अभी सालबर्डी में ही मौजूद है। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। सुबह से दोबारा रेस्क्यू टीम नदी में तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News