ऊषा ठाकुर का यू-टर्न, बोलीं- BJP में वंशवाद जैसी कोई बात नहीं

12/2/2018 6:38:32 PM

भोपाल: रविवार को बीजेपी नेत्री ऊषा ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपनी ही पार्टी पर वंशवाद का आरोप लगाया था। जिसको लेकर अब ऊषा ठाकुर ने यूटर्न ले लिया है। वे अब अपने बयान से पलट गईं हैं। उन्होंने कहा है कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है। भाजपा में वंशवाद जैसी कोई बात नहीं। लेकिन वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था कि मेरे साथ अन्याय हुआ है।जो वंशवाद का ग्रहण कांग्रेस को था, वही अब बीजेपी को भी लगा गया है।  

बता दें कि रविवार को बीजेपी नेत्री उषा ठाकुर उज्जैन के नलखेड़ा में बगुलामुखी माता के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, मेरे साथ कोई अन्याय नहीं हुआ। भाजपा में वंशवाद जैसी कोई बात नहीं। रिटायर्ड फौजियों के साथ एक बैठक में उन्होंने सवाल किए थे, मैंने सिर्फ उसका जवाब दिया था। उन्होंने ही पूछा था कि पैराशूट से यहां आ गए, क्या कोई सांठगांठ है? मैंने कहा- इस बारे में राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के वरिष्ठों से कोई बात नहीं हुई है। हालांकि बाद में उषा ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि, विरोधियों ने एडिट करके ये वीडियो जारी किया है।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar